Meerut Weather Update: गर्मी से नहीं मिल रही राहत, तेज धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानी, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
Meerut Weather Today:मेरठ में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण शहर में गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस ने लोगों को हलकान कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन और रात दोनों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हवा की रफ्तार धीमी होने से उमस और ज्यादा महसूस हो रही है। यह भी पढ़ें:Meerut:सरधना के द्रोण पब्लिक स्कूल में होगा थल सैनिक कैंप-2025 के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:20 IST
Meerut Weather Update: गर्मी से नहीं मिल रही राहत, तेज धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानी, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम #CityStates #Meerut #मोदीपुरममौसमअपडेट #MeerutTemperatureToday #गर्मीऔरउमसउत्तरप्रदेश #WeatherReportModipuram #UpMonsoonNews #HeatwaveInWesternUp #SubahSamachar