Weather Heavoc: मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस; लोगों को घर में रहने की सलाह
मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगहों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। स्थानीय अधिकारियों नेलोगों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घरों से बाहर निकलने से बचें। मौसम विभाग नेतटीय इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी है। मुंबई के अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। संबंधित विभागों के अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क हैं। आपात स्थिति मेंमुंबईवासियों को सहायता के लिए 100/112/103 नंबर डायल करने को कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:39 IST
Weather Heavoc: मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस; लोगों को घर में रहने की सलाह #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar