Weather in UP : हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, चौराहों पर घूमने निकले लोग; देंखे तस्वीरें
यूपी के लखनऊ में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। इससे मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोग अपने परिवार, मित्रों के साथ मौसम का लुफ्त उठाते दिखे। चाय की दुकानों और पकौड़ी की दुकान पर खासी भीड़ दिखी। 1090 चौराहे पर लोग बाइक से घूमते दिखे। चटोरी गली में हर दिन की तुलना में ज्यादा लोग दिखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 17:00 IST
Weather in UP : हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, चौराहों पर घूमने निकले लोग; देंखे तस्वीरें #RestOfWorld #Lucknow #Weather #Up #SubahSamachar
