Jhansi News: तेजी से बदल रहा मौसम, बच्चे हो रहे निमोनिया के शिकार
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। दिन-रात के तापमान में तेजी से बदलाव के चलते बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज की ओपीडी, इमरजेंसी और जिला अस्पताल में मंगलवार को करीब 12 बच्चे चिंताजनक हालत में भर्ती किए गए।बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में तेजी से बदलाव का असर है। इसकी वजह से अधिकांश बच्चे जुकाम-खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। इन बच्चों को समय से उपचार न मिलने से संक्रमण फेफड़े तक पहुंच रहा है, जिससे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं।मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग की ओपीडी में 105 बच्चे उपचार के लिए आए, जिनमें से करीब 80 फीसदी में जुकाम-खांसी और बुखार के लक्षण रहे। इन दौरान करीब तीन बच्चों को भर्ती किया गया। इमरजेंसी में मंगलवार देर रात तक नौ से ज्यादा बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं, जिला अस्पताल में दो बच्चों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश खरे का कहना है कि जिला अस्पताल में रोजाना औसतन दो बच्चे भर्ती किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
Jhansi News: तेजी से बदल रहा मौसम, बच्चे हो रहे निमोनिया के शिकार #WeatherPneumoniaJhansiNews #SubahSamachar