Weather Report: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे देश के बड़े हिस्से में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। उत्तर भारत में जहां कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज होगा, वहीं दक्षिण और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्री उथल-पुथल का खतरा जताया गया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और मध्य भारत के कई हिस्सों में यह पूर्वानुमान खास तौर पर अहम माना जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। घना से अति घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शीतलहर के साथ कोल्ड डे जैसी स्थिति का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे बना रह सकता है, जिससे सड़कों पर जमी बर्फ और पानी जमने की स्थिति बनी रहेगी। 40 दिनों की अवधि वाले चिल्लेकलां के चलते सर्दी और तीखी होने का अनुमान है। मध्य भारत : शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और दिन में ठंडक बनी रहने की संभावना है। कई जिलों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है। ने चेतावनी दी है कि 10 और 11 जनवरी को बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन बनने की आशंका है। इसके असर से तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तमिलनाडु और आसपास के तटीय जिलों में 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण की चिंता दिल्ली में हल्की बारिश के बाद रातें और अधिक सर्द होने लगी हैं। न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि कोहरे और कम हवा की गति के कारण अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक के बिगड़ने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की सलाह आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर रखने की अपील की है। विशेषकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रमुख राज्यवार अलर्ट दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा: घना कोहरा, शीतलहर, कोल्ड डे हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और कड़ाके की ठंड तमिलनाडु: भारी बारिश, आंधी-तूफान केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश: बारिश और तेज हवाएं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 06:25 IST
Weather Report: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherReport #SubahSamachar
