Weather Report : एक-दो दिनों में कोहरे की वजह से कड़ाके की ठंड के आसार, दिन और रात के तापमान में अंतर होगा कम
पछुआ एवं बर्फीली हवाओं ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को तापमान 22 डिग्री के करीब पहुंच गया। रात का तापमान भी आठ डिग्री से नीचे रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिनों बाद कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रना होगा। पछुआ हवाओं की वजह से मंगलवार को भी दिन में तापमान 22 डिग्री के करीब पहुंच गया था। यह क्रम बुधवार को भी जारी रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ.शैलेंद्र राय का कहना है कि एक-दो दिनों बाद घने कोहरे के आसार हैं। धूप नहीं निकलने की वजह से दिन के तापमान में और कमी होगी। ऐसे में रात एवं दिन के तापमान में अंतर कम हो जाएगा। अधिकतम तापमान 22.6 न्यूनतम तापमान 7.9 सूर्योदय 6.47 सूर्यास्त 17.22 पूर्वानुमान - बृहस्पतिवार को तापमान 10 से 26 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। सुबह कोहरा लेकिन दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:43 IST
Weather Report : एक-दो दिनों में कोहरे की वजह से कड़ाके की ठंड के आसार, दिन और रात के तापमान में अंतर होगा कम #CityStates #Prayagraj #ColdWave #ColdWeather #ColdWaveAlert #SubahSamachar