Weather report: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये खास जानकारी
इस सप्ताह के शुरुआत में नम पछुआ हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई थी। दिन में धूप भी नही हो रही थी कि लोगों को ठंड से राहत मिले। इधर दो दिन से मौसम का मिजाज बदला बदला लग रहा है। हवा के न चलने और दिन में अच्छी धूप निकलने से मौसम बहुत अच्छा हो गया है। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी सुबह कोहरा बहुत कम रहा और सात बजे से ही धूप निकल गई। इस वजह से सड़कों पर भी लोगो की आवाजाही बढ़ने के साथ ही चहल पहल ज्यादा देखने को मिली। शनिवार की भोर में थोड़ा कोहरा रहा लेकिन उत्तर पश्चिमी नम हवाओं के न चलने का ही असर है कि सुबह होते होते सब छट गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार फिलहाल शनिवार,रविवार को दिन में अच्छी धूप देखने को मिलेगी। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं। इससे ठंड बढ़ने,तापमान में कमी की भी संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 07:53 IST
Weather report: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये खास जानकारी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiWeatherToday #WeatherReportLive #WeatherReportToday #SubahSamachar