Uttarakhand News: मुक्तेश्वर में चार महीने बाद बरसे बादल, खिले किसानों के चेहरे

नैनीताल जिले केमुक्तेश्वर मेंचार महीने बाद शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने से किसानों को थोड़ा राहत मिली है। भीमताल, धारी, ओखलकांडा, भवाली, गरमपानी, बेतालघाट क्षेत्र में झमाझम बारिश से गेहूं, जौ, सरसों और हरी सब्जियों को नमी मिलने से किसानों को राहत मिली है। वहीं मुक्तेश्वर क्षेत्र में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी से सेब उत्पादक किसानों को शुक्रवार की रात और शनिवार को बर्फबारी होने की उम्मीद लगाई है। किसानों का कहना है कि दो दिन भी पहाड़ों में अगर अच्छी बारिश और बर्फबारी हो गई तो किसानों की फसलों और फलों को लाभ मिलने के साथ उत्पादन भी अच्छा होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: मुक्तेश्वर में चार महीने बाद बरसे बादल, खिले किसानों के चेहरे #CityStates #Nainital #MukteshwarWeather #NainitalDistrict #RainfallInHills #LightSnowfall #FarmersRelief #AppleGrowers #WheatCrop #BarleyCrop #SubahSamachar