Delhi NCR Weather : आज सुबह से सर्द हवाओं का सिलसिला, मौसम विभाग ने जारी किया है बारिश का भी अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों मौसम के बदलते मिजाज से हैरान हैं। जनवरी का महीना आमतौर पर कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार दिन का तापमान काफी ऊपर चढ़ रहा है। लेकिन इन दिनों मौसम करवट ले रहा है। आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने बारिश का भी अनुमान जताया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच रहा है, जो इस मौसम में सामान्य से 4-6 डिग्री ज्यादा है। ऐसे में गुरुवार को दोपहर में धूप इतनी तेज रही कि लोगों को हल्के कपड़ों में घूमना पड़ा। केवल लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.1 रहा और न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री दर्ज हुआ। दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 49 प्रतिशत रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 21:29 IST
Delhi NCR Weather : आज सुबह से सर्द हवाओं का सिलसिला, मौसम विभाग ने जारी किया है बारिश का भी अलर्ट #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherForecast #WeatherUpdate #WeatherReport #SubahSamachar
