Weather Update: बरेली में बारिश और हवा ने बढ़ाई ठंड, आज भी रिमझिम के आसार, कल से बढ़ेगा मौसम का पारा

बरेली में सप्ताहभर से चटक धूप का आनंद ले रहे शहरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन अलग रहा। धूप बादलों की ओट में छिपी रही। वसंत पंचमी पर दिनभर ऋतुराज और ठंड के बीच द्वंद्व जारी रहा। शाम चार बजे बारिश शुरू हुई तो ठंड ने बढ़त बना ली। देर रात तक हल्की और तेज बारिश होती रही। बेमौसम बारिश और हवा ने शीतलहर का अहसास कराया। शनिवार सुबह भी बादल छाए रहे। दिन में बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, क्षोभमंडल तक बने निम्नदाब के क्षेत्र, उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक द्रोणी और उत्तर भारत से गुजर रही पश्चिमी उष्ण कटिबंधीय जेट स्ट्रीम के संयुक्त प्रभाव से बारिश हो रही है। शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी शाम सात बजे बारिश में तब्दील हो गई। बारिश का दौर रात में भी रुक-रुक कर जारी रहा। इससे ठिठुरन बढ़ गई। अधिकतम तापमान चार डिग्री लुढ़ककर सामान्य 21.8 से दो डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी सौ फीसदी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: बरेली में बारिश और हवा ने बढ़ाई ठंड, आज भी रिमझिम के आसार, कल से बढ़ेगा मौसम का पारा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyWeather #Weather #Rain #SubahSamachar