Weather Update : UP में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा बनारस, दोपहर तक तीखी धूप; बूंदाबांदी के हैं आसार

Weather Today : मौसम विभाग ने अगले तीन दिन वाराणसी और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसका असर बृहस्पतिवार से ही देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में बदलाव की मुख्य वजह मानी जा रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में तेज धूप, तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि, दूसरे सप्ताह में हवा में थोड़ी नमी से सिहरन जैसा महसूस होने लगा। इधर दो दिनों से दिन में तो तेज धूप हो रही है लेकिन शाम 7 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक गुलाबी ठंड भी महसूस हो रही है। मंगलवार को तो दिन में हवा में नमी अधिक होने के साथ ही बादल भी छाए रहे। हालांकि, बुधवार को दोपहर में धूप तेज रही, इस वजह से एक बार फिर गर्मी ने बेचैनी बढ़ा दी। शाम को थोड़ी देर के लिए बादल भी दिखे। बुधवार का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शहर को प्रदेश में तीसरे सबसे गर्म शहर की श्रेणी में ले आया। पिछले 24 घंटे के तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को 27.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि बुधवार को 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान भी 13.4 से बढ़कर 13.7 पर पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 27 फरवरी से एक मार्च तक मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दौरान बादलों की आवाजाही के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं। हालांकि, अगले सप्ताह से लोगों को एक बार फिर तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update : UP में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा बनारस, दोपहर तक तीखी धूप; बूंदाबांदी के हैं आसार #CityStates #Varanasi #WeatherUpdate #WeatherToday #ImdWeatherForecast #SubahSamachar