Weather Update: कोहरे के साथ वाराणसी में दिन की शुरुआत, इस हफ्ते बढ़ेगा सर्दी का सितम

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सोमवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला। पिछले सप्ताह की तरह ही एक बार फिर घना कोहरा देखने को मिला। इस वजह से धूप भी नहीं निकली। रविवार की तुलना में सोमवार को पुरवा हवा में नमी थोड़ी अधिक रही, जिस वजह से ठंड का असर ज्यादा रहा। इससे पहलेशनिवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस की तुलना में रविवार को 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान भी 12.0 से कम होकर 11.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार अभी पुरवा हवा चलती रहेगी। इस वजह से ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। इस हफ्ते के अंत तक सर्दी का सितम बढ़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: कोहरे के साथ वाराणसी में दिन की शुरुआत, इस हफ्ते बढ़ेगा सर्दी का सितम #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiMeThand #ColdInVaranasi #VaranasiMeMausam #SubahSamachar