Weather Update: धूप खिलने से पांच डिग्री बढ़ा दिन का पारा, 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

पिछले पांच दिन से चल रही बर्फीली हवाओं का असर कम नहीं हो रहा है। बुधवार को 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा और दिन में निकली धूप के बीच जोर आजमाइश रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वहां से घूमकर आ रही बर्फीली हवाओं से वेस्ट यूपी के लोग कांप रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बुधवार को धूप दिन में अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी रही है। जिस कारण से दिन का तापमान भी बढ़ गया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना कि गुरुवार को भी हवा का असर बना रहेगा। हवा के चलते सुबह के समय कोहरा हल्का रहेगा, लेकिन हवा के कारण ठंड अभी ऐसे ही बरकरार रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि दिन में हवा की रफ्तार तेज है। दूसरे दिन भी गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है। शहर का औसत एक्यूआई 247 दर्ज किया गया, लेकिन गंगानगर का एक्यूआई सबसे ज्यादा 323 दर्ज किया गया है। मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर की भी हवा सबसे ज्यादा खराब रही है। यहां का एक्यूआई 362, जयभीमनगर 204 और पल्लवपुरम 213 दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें:Baghpat:संत हत्या के साजिशकर्ता योगेंद्र ने प्रियंका गांधी और बिलावलभुट्टो को भी भेजे थे मैसेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: धूप खिलने से पांच डिग्री बढ़ा दिन का पारा, 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा #CityStates #Meerut #बिजनौरन्यूज #सिटीन्यूज #मेरठन्यूज #यूपीन्यूज #BijnorNews #CityNews #MeerutNews #UpNews #DayTemperatureIncreased #WeatherUpdate #UttarPradeshNews #SubahSamachar