Rain In Haryana: 16 जिलों में जमकर बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अभी नहीं मिलेगी राहत

पश्चिमी विक्षोभ व मानसून टर्फ के असर से रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। रविवार रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, यह क्रम सोमवार सुबह भी जारी रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवातीय क्षेत्र के बनने से मानसून टर्फ हरियाणा और राजस्थान पर बना हुआ है। इससे हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून सक्रिय हो रखा है। रविवार को मानसून टर्फ बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, पुरुलिया, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली रही। रविवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, नूंह, सोनीपत, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rain In Haryana: 16 जिलों में जमकर बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अभी नहीं मिलेगी राहत #CityStates #Hisar #Haryana #WeatherNewsHaryana #WeatherNewsHisar #WeatherForecastHaryana #SubahSamachar