Haryana Weather: महेंद्रगढ़ में लगातार तीसरे दिन माइनस में तापमान, -0.8 डिग्री पर ठिठुरे लोग

हरियाणा में सर्दी सितम ढा रही है। महेंद्रगढ़ का तापमान लगातार तीसरे दिन माइनस में रहा। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री पहुंच गया। सोमवार को भी प्रदेश में महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा रहा था। जिला हिसार व महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। हिसार जिले के कुछ गांवों में सोमवार की सुबह पाला जमा मिला। किसानों ने अपनी फसलों को पाले के नुकसान से बचाने के लिए सिंचाई शुरू कर दी है। अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। प्रदेश के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। हिसार में माइनस 0.2 जबकि महेंद्रगढ़ में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। उत्तरी मैदानी राज्यों में हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में सीवियर कोल्ड डे चल रहा है। पूरे प्रदेश में तापमान लुढ़क रहा है, जिसकी वजह से आमजन को शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी राज्यों की ओर है। मंगलवार व बुधवार को भी इसी तरह सर्दी का प्रकोप रहेगा। हालांकि तेज धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Weather: महेंद्रगढ़ में लगातार तीसरे दिन माइनस में तापमान, -0.8 डिग्री पर ठिठुरे लोग #CityStates #Haryana #Mahendragarh/narnaul #Rewari #HaryanaWeather #WeatherNewsOfHaryana #MahendragarhTemperature #SubahSamachar