Weather: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश-बर्फबारी, 28 तक ऐसा ही रहेगा मौसम; हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भीजम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ हीउत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी जताई है। साथ ही कहा है किगुजरात, मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में इस दौरान गर्मी पड़ेगी और उमस भी बना रहेगा। वहीं, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, यूपी, सिक्किम, असम, केरल और तमिलनाडु में बारिश और हिमपात को लेकर यलो अलर्ट है। बुधवार को ऐसा रहा मौसम बुधवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के साथ ही पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी हल्की वर्षा हुई। वहीं, गुजरात समेत पश्चिम और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी महसूस की गई। इन राज्यों में दिन के समय अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश के साथ हिमपात भी हुआ। उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं, असम और मेघायल के अधिकतर स्थानों, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। वहीं, कोंकण और गोवा में लू चली और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। गुजरात, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। कश्मीर में बर्फबारी से कई रास्ते बंद कश्मीर में बर्फबारी से सिंधन पास, मुगल रोड समेत कई मार्ग बंद हो गए हैं। कश्मीर घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को रातभर बर्फ पड़ी। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बर्फबारी के बाद से गुलमर्ग, दूधपथरी, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। लेकिन फिसलन के चलते सिंथन पास, जोजिला पास, साधना पास समेत कई मार्गों को एहतियातन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लगभग सभी जिलों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं। गुलमर्ग में गंडोला सेवाएं निलंबित कर दी हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और सर्वोत्तम हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 28 तक बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में अटल टनल समेत 211 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से अटल टनल सहित तीन नेशनल हाईवे और 211 सड़कों पर यातायात बंद रहा। लाहौल-स्पीति में एक फीट तक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है। अटल टनल रोहतांग होकर एनएच-तीन में केलांग-मनाली के बीच और जलोड़ी दर्रा होकर एनएच 305 में यातायात बाधित हो गया है। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल का मनाली से संपर्क कट गया है। शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में हिमपात और अधिकांश जिलों में मंगलवार रात और बुधवार को बारिश से सूबे में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार व शुक्रवार को भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी चंडीगढ़ स्थित रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने लाहौल-स्पीति समेत चार जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। डीजीआरई से जारी अलर्ट के मुताबिक चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में 7,546 फीट से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मीडियम डेंजर लेवल के हिमखंड गिर सकते हैं। अलर्ट के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने भी अगले 24 घंटे तक इन क्षेत्रों में लोगों को बेवजह यात्रा से बचने को कहा है। हरियाणा के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट हरियाणा के 12 जिलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश की के आसार हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उम्मीद मौसम विज्ञानियों ने 2 मार्च तक बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहला पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात को सक्रिय हो चुका है, जबकि दूसरा शुक्रवार को सक्रिय होगा। फिलहाल एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पंजाब व उत्तरी राजस्थान पर बना है। इसके प्रभाव से पंजाब से सटे राज्य के जिलों में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदलेगा। पंजाब में गिरेगा पारा पंजाब में अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। राज्य में अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 21:46 IST
Weather: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश-बर्फबारी, 28 तक ऐसा ही रहेगा मौसम; हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट #IndiaNews #National #WeatherNews #WeatherDepartment #Imd #UttarakhandWeather #JammuKashmirWeather #HimachalWeather #HaryanaWeather #SubahSamachar