Delhi Weather: भीगने के लिए दिल्लीवासी हो जाएं तैयार!... कल से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। यहां न केवल अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है बल्कि न्यूनतम तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि दिल्ली के मानक केंद्र सफदरजंग में तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक 29 डिग्री दर्ज किया गया। अब 19 व 20 फरवरी को मौसम बदलने से बारिश की संभावना है। हालांकि इससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी। जनवरी से फरवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में करीब 80 फीसदी बारिश की कमी देखी गई। पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में एक नया पश्चिम विक्षोभ प्रवेश कर चुका है जिस कारण से 16 व 17 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। अब 19 और 20 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना है। इससे उत्तरी मैदानी इलाके में बढ़ते तापमान पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगेगा। इस दौरान तापमान 25-28 डिग्री के बीच रहेगा। अभी दिन और रात दोनों समय में तापमान सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है, जिससे मौसम गर्म देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 06:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Weather: भीगने के लिए दिल्लीवासी हो जाएं तैयार!... कल से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना #CityStates #DelhiNcr #DelhiRainUpdateToday #Rain #DelhiWeatherToday #SubahSamachar