UP: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम... कोहरे संग फिर लौटेगी सर्दी, इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ने बृहस्पतिवार को अचानक करवट लिया है। तराई, पूर्वी यूपी और अवध के क्षेत्र में बुधवार देर रात से बृहस्पतिवार देर सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। शुक्रवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों समेत 42 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को सुबह राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता 100 मीटर से भी नीचे तक सिमट गई जिन इलाकों में दोपहर बाद धूप खिली भी, तो उसमें गर्माहट कम थी।पूर्वानुमानों के मुताबिक बुधवार की देर रात पश्चिमी यूपी के नोएडा व गाजियाबाद में बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे और बेअसर धूप की वजह से यूपी के ज्यादातर इलाकों में अगले48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बृहस्पतिवार को भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश के तराई में पहले से ही घना कोहरा छाया हुआ है। शुक्रवार को भी यूपी के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। घना कोहरा छाने की संभावना प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम... कोहरे संग फिर लौटेगी सर्दी, इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #WeatherInUttarPradesh #SubahSamachar