Kullu News: होली पर बिगड़ेगा मौसम, कुल्लू-लाहौल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

कुल्लू/सिस्सू। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 14 मार्च (होली) को मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान भारी बारिश-बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इससे लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ेगी। प्रशासन ने ग्राम पंचायतों और संगठनों से भी सतर्क रहने की अपील की है। लाहौल-स्पीति में सोमवार रात से हुई ताजा बर्फबारी से जिला में बंद विद्युत ट्रांसफार्मरों की संख्या 136 हो गई है, जबकि 10 मार्च तक बिजली के मात्र 10 ट्रांसफार्मर बंद थे। कुल्लू में भी चार ट्रांसफार्मर अभी ठप पड़े हैं। सड़कों की बात करें तो जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 142 सड़कें, जबकि कुल्लू जिले में 16 सड़कें अभी भी बंद हैं। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।कुल्लू के बाह्य सराज आनी में आठ पेयजल परियोजनाएं जाम होने से लोगों में पीने के पानी के लिए हाहाकार है। एनएच-305 के खराब हुई जेसीबी को ठीक कर बर्फ हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया है। मगर बाह्य सराज के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस भर्ती खत्म होने पर मंगलवार को कई युवा-युवतियां और आम लोग सोझा से लेकर जलोड़ी दर्रा पैदल पहुंचे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने भी घाटी में बर्फबारी की आशंका को मध्य नजर रखते हुए आम नागरिकों सहित पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आह्वान किया है। भारी बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से हिमस्खलन की आशंका रहती है। ऐसे में मौसम उपयुक्त होने तक अनावश्यक यात्रा न करने का अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि लोग बिना वजह यात्रा न करें और घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने आम लोगों व सैनालियों से किसी प्रकार का जोखिम न उठाने को कहा है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधान, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर एवं पैदल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए मौसम के मिजाज को देखकर यात्रा करें। लाहौल में बर्फबारी के बीच स्कूल जाती छात्राएं। स्त्रोत पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: होली पर बिगड़ेगा मौसम, कुल्लू-लाहौल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar