UP: मशीन में उतरा करंट...बुनकर की तड़पकर मौत, कालीन बुनाई करते समय दर्दनाक हादसा; बेटे की लाश देख पिता बेहोश
Bhadohi News: गोपीगंज कोतवाली के लालानगर गांव में टफ्टेड मशीन में करंट उतरने से एक कालीन बुनकर की मौत हो गई। वह भोर में उठकर टफ्टेड मशीन पर कालीन की बुनाई कर रहा था। इस बीच अचानक करंट उतरने से वह चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लालानगर गांव निवासी हंसराज यादव उर्फ गुल्ली (24) कालीन बुनाई कर परिवार की आजीविका चलाता था। इसके अलावा दिन में वह कुछ अन्य कार्य करता था। हर दिन वह भोर में ही उठकर बिजली से चलने वाली टफ्टेड मशीन पर कालीन की बुनाई करता था। शुक्रवार की सुबह भी वह मशीन पर बुनाई करने के लिए उठा। बताया जा रहा है कि वह मशीन चालू कर कुछ ही बुनाई कर पाया था कि इस बीच अचानक मशीन में करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह बिजली की आपूर्ति बंद कर शव को मशीन से अलग किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हंसराज की असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी लाश देख पिता बार-बार बेसुध हो जा रहे थे। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य बताया जा रहा है। गांव में भी युवक की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:43 IST
UP: मशीन में उतरा करंट...बुनकर की तड़पकर मौत, कालीन बुनाई करते समय दर्दनाक हादसा; बेटे की लाश देख पिता बेहोश #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar
