Budhwar Upay: पाना चाहते हैं भगवान गणेश की कृपा तो बुधवार को करें ये उपाय
Budhwar Upay:बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता कहा जाता है, जो बुद्धि, समृद्धि और विघ्नहर्ता के रूप में पूजित हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करने और उन्हें विशेष चीजें अर्पित करने से विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। यह दिन विशेष रूप से विद्या, व्यापार और सौभाग्य प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है। विद्यार्थी, नौकरीपेशा व्यक्ति और व्यापारी अगर इस दिन गणेश जी को प्रिय चीजें अर्पित करें तो उनकी सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। दूर्वा अर्पण – समस्त विघ्नों का नाश गणेश जी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है। दूर्वा के 21 तिनकों की एक गठान बनाकर गणेश जी को अर्पित करने से विशेष लाभ मिलता है। Holi 2025:कब है होलिका दहन जानें इस दिन भद्रा की स्थिति शमी पत्र अर्पण – शत्रुओं से मुक्ति शमी का वृक्ष पवित्र और शक्तिशाली माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार को गणेश जी को शमी पत्र अर्पित करने से शत्रु बाधाएं समाप्त होती हैं और कानूनी मामलों में विजय प्राप्त होती है। इसके साथ ही, यह धन-समृद्धि में भी वृद्धि करता है और सौभाग्य को बढ़ाता है। मोदक और लड्डू का भोग – सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भगवान गणेश को मोदक और बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय हैं। मान्यता है कि बुधवार को गणेश जी को मोदक अर्पित करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही, यह प्रसाद ग्रहण करने से मन शांत रहता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। Holi 2025:इस होली अपनी राशि के अनुसार करें रंगों का प्रयोग, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार गुड़ और चने का भोग – बौद्धिक क्षमता में वृद्धि गणेश जी को गुड़ और चने का भोग लगाना शुभ माना जाता है। यह भोग अर्पित करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति तेज होती है और बुद्धि में वृद्धि होती है। विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा देने वाले लोगों को विशेष रूप से बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़-चना अर्पित करना चाहिए। सिंदूर और चंदन अर्पण – मान-सम्मान में वृद्धि गणेश जी को सिंदूर और चंदन अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। बुधवार को सिंदूर चढ़ाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और चंदन लगाने से मन शांत एवं एकाग्रचित्त होता है। गणेश जी को चंदन का तिलक लगाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। केले के पत्ते और फूल – धन-वैभव की प्राप्ति बुधवार के दिन गणेश जी को केले के पत्ते अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा, उन्हें लाल और पीले रंग के फूल चढ़ाने से धन-लाभ के योग बनते हैं। Shivling Puja Vidhi:इस दिशा में खड़े होकर चढ़ाएं शिवलिंग पर जल, भगवान शिव करेंगे हर इच्छा पूरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 11:11 IST
Budhwar Upay: पाना चाहते हैं भगवान गणेश की कृपा तो बुधवार को करें ये उपाय #Religion #BudhwarUpay #SubahSamachar