Saptahik Rashifal (24-30 Nov 2025): नवंबर के आखिरी सप्ताह में बदलेंगे इन राशियों के दिन, पढ़ें सप्ताहिक राशिफल

मेष राशि राशि परिचय मेष अग्नि तत्व की प्रथम राशि है, ऊर्जा, तेजी, साहस और अग्रिम सोच इसकी पहचान है। जातक परिस्थिति को बदलने की क्षमता रखता है और जोखिम लेने में पीछे नहीं हटता। राशि स्वाम- मंगल मंगल तेज, पराक्रम, निर्णय क्षमता और प्रतियोगिता का ग्रह है। यह अनुशासन और साहस देता है लेकिन अविवेक में तनाव भी ला सकता है। साप्ताहिक फल यह सप्ताह आपके करियर और व्यवसाय के लिए सकारात्मक रहेगा, लेकिन सेहत और निजी रिश्तों में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। सप्ताह की शुरुआत से ही खानपान, दिनचर्या और थकावट पर ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। काम के मोर्चे पर आपकी दौड़-धूप बढ़ेगी, लेकिन मेहनत रंग लाएगी। आपके प्रयास सफल रहेंगे और लाभ भी मिलेगा। भूमि, भवन और पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। छात्र वर्ग के लिए समय विशेष रूप से सहायक है, वे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे और फल भी मिलेगा। परिवार के प्रति संवेदनशील रहें। माता-पिता का सहयोग मिलेगा, लेकिन संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता मन को बेचैन कर सकती है। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे और लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। विवाह में मधुरता बनाए रखने के लिए संवाद और संयम बनाए रखें। उपाय प्रतिदिन देवी दुर्गा को लाल पुष्प व लाल चंदन अर्पित करें और चालीसा का पाठ करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saptahik Rashifal (24-30 Nov 2025): नवंबर के आखिरी सप्ताह में बदलेंगे इन राशियों के दिन, पढ़ें सप्ताहिक राशिफल #Predictions #National #WeeklyPrediction #SaptahikRashifal #OctoberRashi #SubahSamachar