Aries Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा मेष राशि के लिए यह सप्ताह

मेष मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज से जुड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों की समय पर मदद न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ चीजों को लेकर मतभेद की स्थिति बनी रहेगी। मेष राशि के जातकों को भले ही सप्ताह के शुरुआती दौर में तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़े लेकिन मध्य से स्थितियां अनुकूल होती हुई नजर आएंगी और उत्तरार्ध तक चीजें पटरी पर आती हुई नजर आएंगे। हालांकि इस दौरान मेष राशि के जातकों को किसी भी योजना अथवा प्रॉपर्टी आदि पर धन का निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभता लिए रहेगा। इस दौरान किसी योजना अथवा बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग समर्थन मिलेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने आत्मीय लोगों के साथ अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने की चुनौती बनी रहेगी। प्रेम संबंध में रिश्तों को लेकर संदेह अथवा गलतफहमी की स्थिति रह सकती है। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें। Chaitra Navratri 2025:इस बार कितने दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, जानिए किस पर पर सवार होकर आएंगी माता रानी डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 15:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aries Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा मेष राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #SaptaahKaMeshRashifal #SaptahKaRashifal #AriesWeeklyHoroscope #AriesHoroscopeInHindi #WeeklyAriesHoroscopeInHindi #SubahSamachar