Taurus Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह
वृषभ वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों में मनोवांछित सफलता और लाभ प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप लंबे समय से विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह उससे जुड़ी बाधाएं दूर होंगी और इससे संबंधी शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह मान-सम्मान के साथ पदोन्नति का पुरुस्कार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। भूमि-भवन वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय रह सकते हैं। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में संतान पक्ष से जुड़ी चिंताएं दूर होने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रेम संबंध में यदि बीते कुछ समय से कुछे दिक्कतें चली आ रहीं थीं तो वे किसी मित्र की मदद से दूर होंगी। परस्पर संबंधों में मधुरता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। Surya Grahan 2025 Date :कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण राशियों पर कैसा होगा इसका प्रभाव डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 15:50 IST
Taurus Weekly Horoscope (17 to 23 March): जानें कैसा रहेगा वृष राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #TaurusWeeklyHoroscope #TaurusWeeklyHoroscopeInHindi #SaptahikVrishabhRashifal #SubahSamachar