Weekly Horoscope (07–13 July 2025): किसे मिलेगा भाग्य का साथ और कौन करेगा संघर्ष? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal (07-13 July 2025):ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की दिशा एक बार फिर हमारे जीवन में नए संकेत लेकर आई है। जुलाई का यह दूसरा सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ समाचारों की सौगात लाएगा, तो कुछ के लिए यह समय आत्मनिरीक्षण और धैर्य की परीक्षा बन सकता है। कहीं करियर में तरक्की के नए द्वार खुलेंगे, तो कहीं रिश्तों में आई दूरियां सुलझने लगेंगी। वहीं कुछ लोगों को इस सप्ताह संघर्षों से दो-चार होना पड़ सकता है, लेकिन सही दृष्टिकोण और प्रयास से हर चुनौती का हल निकल सकता है। Dakshinmargi Budh:ग्रहों के राजकुमार हुए दक्षिणमार्गी, इन राशियों को धनलाभ के साथ करियर में भी मिलेगी तरक्की इस हफ्ते चंद्रमा और बुध की चाल, साथ ही शनि की दृष्टि कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपकी राशि के सितारे क्या इशारा कर रहे हैं । तो आइए, जानते हैं 7 से 13 जुलाई तक का साप्ताहिक राशिफल। Shukra Gochar 2025:8 जुलाई से वृषभ समेत इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 05, 2025, 09:56 IST
Weekly Horoscope (07–13 July 2025): किसे मिलेगा भाग्य का साथ और कौन करेगा संघर्ष? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल #Predictions #National #WeeklyHoroscope #SaptahikHoroscope #WeeklyRashifal #JuneWeeklyHoroscope #Horoscope #HoroscopeInHindi #HoroscopeWeekly #WeeklyHoroscopeLibra #SubahSamachar