Weekly Horoscope: सभी 12 राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह ? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि मेष राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह भी शुभता और लाभ का योग बना रहेगा। पूरा सप्ताह मित्रों, शुभचिंतकों और परिजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। पूर्वार्ध का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के मध्य तक करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता लिए हुए है। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा का योग बनेगा। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरे होने पर आपको हर्ष का अनुभव होगा। पैतृक संपत्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। सुलह-समझौते से बड़े मसले हल होने पर आप राहत की सांस लेंगे। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में आप कामयाब होंगे। रिश्ते-नातों में मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और प्रेम बढ़ेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवाष्टकं का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 09:51 IST
Weekly Horoscope: सभी 12 राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह ? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल #Predictions #National #WeeklyHoroscope #SaptahikHoroscope #WeeklyRashifal #SubahSamachar