Weekly Horoscope 7 To 13 April : इस सप्ताह इन सात राशि के लोगों के बनेंगे बिगड़े काम, मिल सकती है अच्छी खबरें
मेष मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत, संबंध और कामकाज को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आप अपने कार्यालय में सावधान होकर कार्य करें।और अपने काम को पूरे मनोयोग के साथ करें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इस पूरे सप्ताह आपको अपने खानपान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपको अनिद्रा अथवा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। सेहत संबंधित समस्याओं को इग्नोर करने पर आपका काम भी प्रभावित होने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे मे किसी भी शारीरिक पीड़ा का समय पर इलाज कराएं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह की शुरुआत में आपको मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आमदनी में रुकावटें आ सकती हैं। इस दौरान आपके उत्साह और आत्मविश्वास में कुछ कमी देखने को भी मिल सकती है। अचानक से आए कुछबड़े खर्च आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। प्रेम संंबंध में दिखावे अथवा उतावलेपन से बचें। अपने से वरिष्ठ की किसी भी सलाह को इग्नोर न करें और लोगों के बेवजह के विवाद में न पड़ें। उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 12:39 IST
Weekly Horoscope 7 To 13 April : इस सप्ताह इन सात राशि के लोगों के बनेंगे बिगड़े काम, मिल सकती है अच्छी खबरें #Predictions #WeeklyHoroscope #HoroscopeWeekly #SubahSamachar