Saptahik Rashifal (18-24 August): मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह सौभाग्य लेकर आएगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 18-24 August 2025:अगस्त का यह सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि मिथुन राशि में शुक्र और चंद्रमा की युति से कला योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत शुभ और प्रभावशाली माना जाता है। इसके प्रभाव से जातकों को राजयोग जैसा सुख, मान-सम्मान, धन-संपत्ति और जीवन में प्रगति के अवसर प्राप्त होते हैं। यह योग व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ-साथ उसके प्रयासों को सफलता दिलाने वाला होता है। Navpancham Rajyog 2025:कर्मफल दाता शनि का नवपंचम राजयोग, इन राशियों को मिलेगा करियर और धन में लाभ इस सप्ताह बनने वाला कला योग मेष और कर्क समेत पाँच राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा। इन राशियों के जातकों को करियर में सुनहरे अवसर मिल सकते हैं, साथ ही रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रिश्तों में भी सामंजस्य और मधुरता बनी रहेगी। कुल मिलाकर यह समय इन भाग्यशाली राशियों के लिए प्रगति, समृद्धि और खुशियों से भरा रहने वाला है। Budh Gochar:30 अगस्त से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य के घर में प्रवेश करेंगे बुध देव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 17, 2025, 12:59 IST
Saptahik Rashifal (18-24 August): मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह सौभाग्य लेकर आएगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल #Predictions #National #WeeklyHoroscope #SaptahikHoroscope #WeeklyRashifal #Horoscope #HoroscopeInHindi #HoroscopeWeekly #SubahSamachar