Weekly Love Rashifal (18-24 Auguust): शुक्र-बुध की युति इन राशियों में बढ़ाएगी प्रेम, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

Saptahik Love Rashifal (18 August-24 August): इस सप्ताह प्रेम का मौसम खास रहने वाला है। ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति यह संकेत दे रही है कि कुछ राशियों की ज़िंदगी में प्यार की नयी बयार बहेगी तो कुछ जातकों को रिश्तों को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। ज्योतिष के अनुसार, प्रेम केवल आकर्षण या रोमांस नहीं बल्कि आपसी समझ, विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव का संगम है। इस हफ्ते कई राशियों को रिश्तों में मधुरता, स्थिरता और रोमांच का अनुभव होगा, वहीं कुछ लोग अतीत की यादों या गलतफहमियों से जूझ सकते हैं। कहीं रिश्तों में नये मोड़ आएंगे तो कहीं पुराने मनमुटाव सुलझने के मौके मिलेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में भी कोई नया आकर्षण दस्तक दे सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह प्रेम के मामले में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन अगर आप ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ेंगे, तो अपने रिश्तों को और मज़बूत बना पाएंगे। आइए जानते हैं राशिवार साप्ताहिक लव राशिफल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 17, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weekly Love Rashifal (18-24 Auguust): शुक्र-बुध की युति इन राशियों में बढ़ाएगी प्रेम, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल #Predictions #National #SaptahikLoveRashifal18To24AugustWeeklyLove #LoveAstrologyWeekly #WeeklyLovePrediction #SubahSamachar