Weekly Lucky Rashifal: अगस्त का नया सप्ताह इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, बनेंगे सभी अटके काम
Weekly Luckiest Zodiac Sign 4 to 10 August 2025: ज्योतिष दृष्टि से अगस्त का पहला सप्ताह बेहद खास है। सप्ताह के पहले ही दिन सावन सोमवार के साथ-साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बना हुआ है। इसके अलावा अगस्त के पहले हफ्ते में पुत्रदा एकादशी, सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे। इसी बीच ग्रहों के राजकुमार बुध भी कर्क राशि में उदय होंगे। वहीं मन के कारक चंद्रमा भी धुन, मकर और कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में ग्रहों और तीज-त्योहारों के प्रभाव से कुछ राशियों को व्यापार में मनचाहा लाभ और पारिवारिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:40 IST
Weekly Lucky Rashifal: अगस्त का नया सप्ताह इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, बनेंगे सभी अटके काम #Predictions #National #WeeklyRashifalAugust2025 #LuckyZodiacSignsAugust #WeeklyHoroscope2025 #ZodiacForecast #August2025Predictions #AstrologyForecast #AugustHoroscopeSpecial #Rashifal2025 #SubahSamachar