WEF: विश्व आर्थिक मंच में मीडिया के सवालों पर असहज हुए फाइजर के सीईओ, टीके के प्रभाव पर दागे गए थे प्रश्न

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान अपने कोविड टीके के प्रभाव के बारे में कठिन सवालों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने बार-बार सवालों को अनसुना कर दिया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सवाल कुछ जबाव 'बहुत-बहुत धन्यवाद' फाइजर के सीईओ से ये सवाल रिबेल न्यूज के एक पत्रकार ने पूछे थे जिससे वह असहज नजर आए। पत्रकार ने पूछा कि कंपनी ने इस तथ्य को छुपाया कि उसके टीके ने वायरस के फैलाव को नहीं रोका। हालांकि, फाइजर सीओओ ने 'बहुत-बहुत धन्यवाद' कहकर बार-बार इन सवालों को टाल दिया। तथ्य को क्यों छुपाए रखा वायरल वीडियो में पत्रकार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'फाइजर ने कहा था कि यह 100 प्रतिशत प्रभावी था, फिर 90 प्रतिशत, फिर 80 प्रतिशत, फिर 70 प्रतिशत, लेकिन अब हम जानते हैं कि टीके फैलाव को नहीं रोकते हैं। आपने उस तथ्य को क्यों छुपाए रखा' क्या रिफंड देंगे सीईओ से एक अन्य सवाल में पूछा गया कि जिन देशों ने गैर प्रभावी टीके खरीदे क्या उनको रिफंड देंगे क्या अब दुनिया से माफी मांगेगे WTO प्रमुख ने कार्बन उत्सर्जन पर किया यह आव्हान वहीं डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक गोजी ओकोन्जो-इवेला ने यहां कहा कि कार्बन उत्सर्जन को आधा करने के 2030 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय पर सप्लाई चेन को डीकार्बोनाइज करने के लिए कार्बन मूल्य निर्धारण, आयात शुल्क और नियामक मुद्दों में तत्काल सुधारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कम से कम 70 कार्बन मूल्य निर्धारण योजनाएं हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा पर अनिश्चितता और चिंताएं पैदा होती हैं। इवेला ने बताया कि विश्व व्यापार संगठन कार्बन मूल्य निर्धारण को कारगर बनाने के लिए विश्व बैंक, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ काम कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WEF: विश्व आर्थिक मंच में मीडिया के सवालों पर असहज हुए फाइजर के सीईओ, टीके के प्रभाव पर दागे गए थे प्रश्न #World #International #WefMeeting2023 #AlbertBourla #SubahSamachar