Panipat News: रेलवे रोड नाले को एसटीपी से जोड़ने के साथ बनेगा स्वागत द्वार
समालखा। नगर पालिका के नवनियुक्त सचिव मनीष रेढू ने पालिका कार्यालय में चेयरमैन अशोक कुच्छल व पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की समस्याओं व प्रस्तावित पुराने व नए विकास कार्यों का फीडबैक ली। बैठक में विधायक मनमोहन भड़ाना के निजी सचिव धर्मेंद्र भी मौजूद रहे।चेयरमैन अशोक कुच्छल व पार्षदों ने रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाने,रेलवे रोड के नाले एसटीपी प्लांट तक जोड़ने तथा रेलवे रोड के अलावा मनाना व चुलकाना रोड पर स्वागत द्वार बनाने पर चर्चा की। पुराना थाना रोड को सीसी बनवाने, वार्ड नंबर 8 की वाल्मीकि चौपाल, सीएफसी सिटी जन सेंटर, मॉडल टाउन में फव्वारे की व्यवस्था, सेफ्टी लाइट लगाने, शहर के फ्लाईओवर के नीचे सुलभ शौचालय का निर्माण कराने की मांग की। पालिका कार्यालय में महिला शौचालय बनाने की मांग रखी। जिस पर सचिव मनीष रेढू बताया कि जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन शिक्षा शर्मा के पति सतपाल शर्मा, नगर पार्षद मनीष बैनीवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:36 IST
Panipat News: रेलवे रोड नाले को एसटीपी से जोड़ने के साथ बनेगा स्वागत द्वार #WelcomeGateWillBeBuiltAlongWithConnectingRailwayRoadDrainToSTP #SubahSamachar