Aligarh: शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे स्वागत द्वार, 1.50 करोड़ से बनेगा पहला द्वार, टेंडर जारी
अलीगढ़ शहर को विभिन्न जिलों से जोड़ने वाले सभी सात एंट्री प्वाइंटों पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया जाएगा। योजना के तहत पहला स्वागत द्वार नादा पुल पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि स्वागत द्वार न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि स्थानीय संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाएंगे। नादा पुल पर बनने वाला पहला स्वागत द्वार आधुनिक डिजाइन और टिकाऊ निर्माण के साथ तैयार होगा। इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग होगा। रात में आकर्षक लाइटिंग से इसे और भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर बनने वाले द्वारों के डिजायन और बजट की योजना भी अंतिम चरण में है। इस परियोजना से न केवल शहर का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। पार्षद मो. हफिज अब्बासी ने कहा कि स्वागत द्वार शहर की सुंदरता और आकर्षण को बढ़ाएगी। यह नई पहचान बनाने वाला कदम है। यह शहर में प्रवेश करने वालों को अलीगढ़ की संस्कृति और भव्यता का अहसास कराएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:39 IST
Aligarh: शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बनेंगे स्वागत द्वार, 1.50 करोड़ से बनेगा पहला द्वार, टेंडर जारी #CityStates #Aligarh #WelcomeGate #AligarhNews #SarsolChaurahaAligarh #MaheshpurChaurahaAligarh #QuarsiChaurahaAligarh #EtahChungiAligarh #SasniGateChauraha #AligarhNagarNigam #SubahSamachar