Meerut News: तीर्थ यात्रा संपन्न के बाद मेरठ पहुंचने पर स्वागत
मोदीपुरम। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला के नेतृत्व में भगवान परशुराम कुंड व मां कामाख्या देवी की चार दिवसीय पवित्र तीर्थ यात्रा संपन्न होने के बाद मंगलवार को मेरठ पहुंची। यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। सुनील भराला ने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा लगभग 55 सौ किमी की दूरी तय करते हुए संपन्न हुई। मंगलवार को यात्रा दल मेरठ लौटा। भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों ने केंद्रीय कार्यालय में यात्रा दल का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि यह दिव्य यात्रा समाज में आस्था, एकता और सेवा की भावना को मजबूत करने का कार्य करती है। भगवान परशुराम शोध पीठ की यह यात्रा देशभर के परशुराम भक्तों के लिए प्रेरणास्रोत है। परिषद के पदाधिकारियों ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी मकर संक्रांति मेले में राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा गोसेवा व सामाजिक उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:09 IST
Meerut News: तीर्थ यात्रा संपन्न के बाद मेरठ पहुंचने पर स्वागत #WelcomeOnReachingMeerutAfterCompletionOfPilgrimage #SubahSamachar
