Noida News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल का स्वागत
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां परी चौक पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परी चौक पर उनका स्वागत किया। उसके बाद राष्ट्रीय महासचिव मकोड़ा गांव में सपा नेता अक्षय भाटी और फिर सेक्टर चाई फाई में सपा नेता बब्बल भाटी के यहां पहुंचे। जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि वो निजी कार्यक्रम से ग्रेटर नोएडा आए थे। इस मौके पर राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव, फकीरचंद नागर, इंदर प्रधान, गजराज नागर, सुनील भाटी देवटा, बब्बल भाटी, रामशरण नागर, सुधीर तोमर समेत अन्य कार्यक्रम मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 19:58 IST
Noida News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल का स्वागत #WelcomeToSP'sNationalGeneralSecretaryShivpal #SubahSamachar