Meerut News: जमीयत उलमा ए हिंद के मेरठ के नायब सदर का स्वागत
फोटो मेरठ। हम खयाल फाउंडेशन ने रविवार को लिसाड़ी में इरशाद चौहान एडवोकेट के निवास पर जमीयत उलमा ए हिंद मेरठ जिले के नायब सदर बनाए गए मौलाना आबिद का स्वागत किया गया। हाजी जाकिर अली और हाजी शाकिर अली ने उन्हें शॉल ओढ़ाया। मौलाना आबिद ने समाज में भाईचारा और एकता को बनाए रखने पर जोर दिया। इस दौरान बाकर, मुफ्ती अब्दुल हादी, कारी फुरकान, मुफ्ती नबी कासमी, कारी असलम और मुफ्ती नदीम आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
Meerut News: जमीयत उलमा ए हिंद के मेरठ के नायब सदर का स्वागत #WelcomeToTheDeputyPresidentOfJamiatUlama-e-Hind #Meerut #SubahSamachar
