Meerut News: राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लौटे खिलाड़ियों का स्वागत
मेरठ। बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर में शनिवार को दो खिलाड़ियों वैभव आर्य और पवित्र कुमार ने सूरत गुजरात में आयोजित खो-खो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 बालक टीम का प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतियोगिता 10 से 14 जनवरी 2026 तक खेली गई। इसमें देशभर की प्रदेशीय टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। सूरत से लौटने पर विद्यालय परिसर में दोनों युवा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा और विद्यालय प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों और उनके कोच संजय सैनी को बधाई दी। इस दौरान शारीरिक शिक्षा प्रमुख नीरज सोम, जॉनी चौधरी, धीरज चौधरी, चांदनी नेगी और अमित चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:12 IST
Meerut News: राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लौटे खिलाड़ियों का स्वागत #WelcomeToThePlayersWhoReturnedFromTheNationalChampionship #SubahSamachar
