Meerut News: जूनियर नेशनल कबड्डी में पदक जीतने वालों का स्वागत किया

मेरठ। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित 51वी जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। यूपी टीम में शामिल परतापुर स्थित बीके कबड्डी एकेडमी परतापुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया। मंगलवार को मेरठ पहुंचे बीके कबड्डी एकेडमी के खिलाड़ियों का मेरठ साउथ स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। एकेडमी के चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी और क्रीड़ा भारती मेरठ के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने खिलाडी उदित कुमार, अखिल बालियान, उपेंद्र सिंह, अनुज, आयुष कुमार, निशांत रघुवंशी, रचित कुमार, परमजीत सिंह, विपिन यादव, अर्पित चहल, हर्ष तिवारी, आशुतोष राय, अमन राणा और कुनाल को शुभकामाएं दीं। टीम का मार्गदर्शन कोच किरण पाल और कबडडी खिलाडी गुलवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर गुरचरण सिंह, नितिश चौधरी, विनय चौधरी, नेहा सैनी, शिखा शर्मा, नीलम चौधरी, आशीष, शिवम सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जूनियर नेशनल कबड्डी में पदक जीतने वालों का स्वागत किया #WelcomesMedalWinnersAtJuniorNationalKabaddi #SubahSamachar