Shravasti News: अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत

श्रावस्ती। रविवार को नए वर्ष का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। बौद्ध भिक्षुओं ने तपोस्थली में विश्व शांति की मंगल कामना की। लोग अपने परिवारों के साथ श्रावस्ती के प्राचीन स्थलों व पार्कों में नजर आए। किसी ने मंदिर जाकर प्रार्थना की तो किसी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कई लोगों ने पौधरोपण भी किया। बौद्ध भिक्षुओं ने की मंगलकामना नए वर्ष की पहली सुबह बौद्ध तपोस्थली भिक्षुओं से गुलजार रही। स्तूपों पर बौद्ध भिक्षु विश्व मंगलकामना के लिए प्रार्थना करते नजर आए। इस मौके पर बाल भिक्षुओं की ओर से आयोजित मंगलकामना प्रार्थना कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। तपोस्थली के महा मंकोल बुध विहार में नए वर्ष पर शाश्वत व संस्कृति ने थाईलैंड के बाबू जरून की उपस्थिति में पौधरोपण किया। गुलदस्ता देकर दी शुभकामनाजिले में नव वर्ष का पहला दिन एक-दूसरे को बधाई देने से प्रारंभ हुआ। अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर शुभकामना दी। वहीं, कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे। कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे से मिलकर बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था भी रही दुरुस्त नया वर्ष का स्वागत करने के लिए कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था। खुशी में खलल न पड़े इसलिए शनिवार पूरी रात पुलिस भी सक्रिय रही। शराब की दुकानों को रात दस बजे बंद करा दिया गया। यही नहीं जिन स्थानों पर कार्यक्रम होने थे वहां पुलिस ने पहुंच कर शराब न पीने व खुशी के साथ नव वर्ष मनाने की सलाह दी।परिवार के साथ निकले पर्यटक नव वर्ष के पहले दिन लोग परिवार के साथ घरों से बाहर निकले। इस दौरान लोग उद्यान विभाग के सीताद्वार व कटरा के विश्व शांति घंटा पार्क के साथ जेतवन बिहार सहित सिरसिया के सोनपथरी आश्रम व प्राचीन विभूतिनाथ मंदिर सहित देवी पाटन मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। नहीं निकली धूपनए वर्ष के पहले दिन सुबह मौसम पूरी तरह ठंडा रहा। धरती कोहरे की चादर ओढ़े रही। पूरे दिन धूप न निकलने के बावजूद लोग मौसम की परवाह किए बगैर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान सभी पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ दिखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shravasti News: अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत #NewYearCelebration #Upnewslucknownews #ShravastiNews #SubahSamachar