Shatter Summit: भारत और हर जगह तेज, टिकाऊ विकास के लिए महिलाओं की भूमिका अहम, यूएस की उप सचिव शरमन का बयान
यूएस-इंडिया एलायंस के महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने कहा कि अमेरिका भारत और दक्षिण एशिया में महिला उद्यमियों को 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी डिजिटल स्किल से लैस करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि महिलाएं न केवल भारत में बल्कि हर जगह तेजी से और सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शेरमन ने कहा कि कोविड महामारी से पहले, एक अध्ययन में अनुमान लगाया गया था कि लैंगिक समानता 2025 तक भारत की जीडीपी में 770 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान कर सकती है। कल्पना कीजिए कि अगर ऐसा संभव होता है तो आने वाले दिनों में भारत में हर कोई बड़ा निवेश करना चाहेगा। महिलाओं के मुद्देमोदी सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल वहीं, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ऑनलाइन माध्यम से इस सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के मुद्दे को केंद्र में रखा है। हमने महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की है। एक बड़ी आबादी को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को नकद राशि दी जा रही है। पीएम मोदी के महिलाओं के नेतृत्व विकास के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए ईरानी ने कहा कि यहां हम सभी के लिए जश्न मनाने का कारण है, क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता में सबसे आगे है। मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व विकास को मुख्य एजेंडे में शामिल किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 08:57 IST
Shatter Summit: भारत और हर जगह तेज, टिकाऊ विकास के लिए महिलाओं की भूमिका अहम, यूएस की उप सचिव शरमन का बयान #World #International #SubahSamachar