West Bengal: बंगाल कांग्रेस मुख्यालय पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार; शिकायत में नामजद अन्य की तलाश जारी
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर पिछले दिनों हुए हमले के सिलसिले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपियों में से एक संतोष राजवा को उसके दो साथियों के साथ राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़, तख्तियों को तोड़ने और घटनास्थल पर मौजूद लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'तीनों अन्य समर्थकों के साथ सीआईटी रोड स्थित कार्यालय के बाहर टायर जलाने और परिसर में घुसने की कोशिश करने में भी शामिल थे।' नामजद अन्य लोगों की तलाश जारी इस बीच पुलिस मुख्य आरोपी स्थानीय भाजपा नेता राकेश सिंह और कांग्रेस की शिकायत में नामजद अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारी ने आगे कहा, 'हम अपनी जांच जारी रखे हुए हैं। राकेश सिंह और अन्य को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं।' कथित तौर पर कांग्रेस से दलबदलू सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बिहार में राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में यह हमला किया। कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने मोहम्मद अली पार्क के पास मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने किया। जब भाजपा समर्थक बड़ी संख्या में कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए, तो पुलिस ने दोनों समूहों के बीच झड़पों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए। एक अलग विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस समर्थकों ने दोपहर में हाजरा क्रॉसिंग को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया। 'ममता बनर्जी की पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती' एक फेसबुक वीडियो पोस्ट में राकेश सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में अपने कार्यों का बचाव किया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि मैंने सबके सामने राहुल गांधी की तस्वीर पर कालिख पोत दी और इस कृत्य का लाइव स्ट्रीमिंग किया। मुझे इससे कोई डर या शर्म नहीं है। ममता बनर्जी की पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न तो पीटीआई न ही अमर उजाला कर पाया है। 'भाजपा समर्थकों की भावना और गुस्सा जायज' विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टिप्पणियों पर भाजपा समर्थकों की भावना और गुस्सा जायज है, लेकिन पार्टी किसी अन्य पार्टी के कार्यालय पर हमले जैसी किसी भी कार्रवाई को मंजूरी नहीं देती। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:03 IST
West Bengal: बंगाल कांग्रेस मुख्यालय पर हमले के सिलसिले में तीन गिरफ्तार; शिकायत में नामजद अन्य की तलाश जारी #IndiaNews #National #SubahSamachar