West Bengal Assembly: बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा-तृणमूल कांग्रेस विधायक
पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प भी हो गई। हैरानी तो इस बात ही है कि मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष के घायल हो गए, उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने की खबर सामने आ रही है। मामला इतना बढ़ गया कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधायकों को शांत कराना पड़ा। इससे पहले बंगाल भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष को दिन की शेष कार्यवाही के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भारी हंगामा करने की वजह से यह कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक, जब विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. शंकर घोष को निलंबित करने के बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए मार्शल बुलाए, तो हालात बिगड़ गए। भाजपा विधायक आसन के सामने आ गए, नारेबाजी करने लगे और कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार. भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी कामगारों पर हमलों की निंदा प्रस्ताव पारित करने की कोशिश कर रही थी। भारी हंगामे के बीच ममता बनर्जी बोलने के लिए उठीं और भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बंगाल विरोधी होने और बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा को रोकने का आरोप लगाया। विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा भ्रष्टों की पार्टी है, वोट चोरों की पार्टी है। वो सबसे बड़ी डकैत पार्टी है। हमने संसद में देखा कि कैसे उन्होंने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए CISF का इस्तेमाल किया।' विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए हमला और तीखा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'मेरे शब्दों को याद रखिए, एक दिन ऐसा आएगा, जब इस सदन में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बैठेगा। लोग आपको सत्ता से बाहर कर देंगे। केंद्र में पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:16 IST
West Bengal Assembly: बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा-तृणमूल कांग्रेस विधायक #IndiaNews #National #WestBengalVidahnasabha #FightBjpTmc #WestBengalVidhanSabhaFight #BjpTmc #BjpVsTmc #WestBengalAssemblyMayhem #WestBengalAssemblyPandemonium #WestBengalAssemblyRuckus #RuckusInWestBengalAssembly #MamataBanerjee #SubahSamachar