Kolkata: टीएमसी नेता पर पूर्व महिला नौकरशाह से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता द्वारा एक पूर्व महिला नौकरशाह पर कथित रूप से हमला करने और धमकी देने का आरोप लगा है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर यह घटना हुई।पूर्व मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (पश्चिम बंगाल सर्कल) अरुंधति घोष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंनेटीएमसी नेता भास्कर सिन्हा रॉय पर गाली देने का भी आरोप लगाया है। बिधाननगर पूर्वी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है।अरुंधति घोष 2014 और 2018 के बीच पश्चिम बंगाल सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल थीं। वह और उनके भाई यहां अपने पैतृक घर में रह रहे हैं।रॉय की पत्नी बिधाननगर नगर निगम में टीएमसी की पार्षद हैं। रॉय ने अपने ऊपर लगे आरोपों झूठा बताया है। घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बड़े भाई ने 2018 में संपत्ति का अपना हिस्सा रॉय को बेच दिया था, लेकिन नियमों के अनुसार हस्तांतरण नहीं किया गया था। अब, रॉय ड्राइववे और गैरेज पर भी दावा करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही वह हम पर पूरी बिल्डिंग उसे बेचने का दबाव बना रहा है। घोष ने कहा कि भास्कर रॉय 26 दिसंबर को उनके घर पर आकर उन्हें गालियां देने लगा। नीचे आने पर रॉय ने उनके साथ धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, रॉय ने आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि घोष ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:57 IST
Kolkata: टीएमसी नेता पर पूर्व महिला नौकरशाह से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज #IndiaNews #National #WestBengal #SubahSamachar