West Bengal: बंगाल से गिरफ्तार आईएसआई जासूस का बड़ा खुलासा, हनी ट्रैप में फंसाने का सौंपा था काम

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी से पिछले महीने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार एक स्थानीय एजेंट गुड्डू कुमार ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू को भारतीय सेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाने का काम सौंपा गया था। यह खुलासा कुमार ने पूछताछ के दौरान किया। इतना ही नहीं उसने स्वीकार किया है कि वह इसकी तैयारी कर रहा था लेकिन काम को अंजाम देने से पहले ही वह गिरफ्तार हो गया। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जब उसे गिरफ्तार किया गया, तब वह क्षेत्र में भारतीय सेना और वायुसेना के ठिकानों पर तैनात अधिकारियों के मोबाइल नंबर और तस्वीरें जुटा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर आईएसआई का दवाब था। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद 21 दिसंबर को एसटीएफ ने आईएसआई एजेंट गुड्डू को गिरफ्तार किया था। मूल रूप से बिहार के चंपारण का रहने वाला आरोपित गुड्डू सिलीगुड़ी में बैटरी से चलने वाला टोटो रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता था। हालांकि, केंद्रीय एजेंसी के अलर्ट के अनुसार, वह इसकी आड़ में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा, सेवक और सुकना जैसे क्षेत्रों में सेना की विभिन्न इकाइयों से महत्वपूर्ण जानकारी और तस्वीरें एकत्र करने के काम में जुटा था। वह सिलीगुड़ी में रहता था, लेकिन समय-समय पर वह सेना की इकाइयों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इन स्थानों की रेकी करता था। सूत्रों के अनुसार, उसके बारे में अलर्ट मिलने पर यहां एसटीएफ के जवानों ने उसके मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया और आखिरकार न्यू जलपाईगुड़ी में उसके वर्तमान ठिकाने के बारे में पता चला, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West Bengal: बंगाल से गिरफ्तार आईएसआई जासूस का बड़ा खुलासा, हनी ट्रैप में फंसाने का सौंपा था काम #CityStates #IndiaNews #WestBengal #Kolkata #IsiAgent #Pakistan #HoneyTrap #SubahSamachar