West Bengal: अणुब्रत और उनके अंगरक्षक की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने पशु तस्करी के मामले में तृणमूल के बाहुबली नेता अणुब्रत मंडल और उनके अंगरक्षक सहगल हुसैन न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई अधिकारियों को जेल में जाकर मंडल से पूछताछ करने की भी अनुमति दे दी है। न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि सीबीआई अधिकारी सुधार गृह में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष से पूछताछ कर सकते हैं। वहीं सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में चार्जशीट दिए जाने के बाद 48 और लोगों से पूछताछ की गई है। सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें गवाह के तौर पर भी नामजद किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी। बता दें कि अणुब्रत मंडल को 11 अगस्त से सीबीआई गिरफ्तार किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West Bengal: अणुब्रत और उनके अंगरक्षक की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी #CityStates #IndiaNews #Kolkata #WestBengal #International #AnubrataMondal #TrinamoolCongress #CattleSmugglingCase #Cbi #SubahSamachar