West Bengal Ram Navami LIVE: रामनवमी पर बंगाल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, जगह-जगह निकाली जा रही शोभायात्रा
पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह रामनवमी का जश्न जोशपूर्ण जुलूसों और 'जय श्री राम' के नारों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सड़कों पर उत्सव का माहौल साफ देखा जा सकता है। भगवा झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को और बढ़ा रही हैं। अकेले कोलकाता में 60 से अधिक रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए करीब 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डिप्टी कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को रैली मार्गों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 11:00 IST
West Bengal Ram Navami LIVE: रामनवमी पर बंगाल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, जगह-जगह निकाली जा रही शोभायात्रा #IndiaNews #National #WestBengalRamNavami #KolkataRamNavami #RamNavamiProcessions #WestBengal #Kolkata #RamNavami #SecurityArrangement #SubahSamachar