सियासत: 'आम ट्रेन को वंदे भारत की तरह पेंट कर दिया, फिर अवैध किराया वसूल रहे', ममता के मंत्री का बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल को जब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई तब से राजनीति भी शुरू हो गई है। पहले ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए अब उनके मंत्री उदयन गुहा ने एक कदम बढ़कर आरोप लगाए हैं। गुहा ने कहा कि सामान्य ट्रेन का नाम बदलकर वंदे भारत ट्रेन कर दिया गया है और हाई-स्पीड ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। अगर हाई-स्पीड ट्रेन है तो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने में 8 घंटे क्यों लग रहे हैं। आम ट्रेन को वंदे भारत की तरह पेंट करने के लिए लोगों के पैसे का इस्तेमाल न करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 09:47 IST
सियासत: 'आम ट्रेन को वंदे भारत की तरह पेंट कर दिया, फिर अवैध किराया वसूल रहे', ममता के मंत्री का बड़ा आरोप #IndiaNews #National #SubahSamachar