रिश्तों का कत्ल: पश्चिम बंगाल के शख्स ने केरल में पत्नी की हत्या कर दफनाया, एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
केरल के अयारकुन्नम में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को उसकी पत्नी की हत्या करने और शव को निर्माणाधीन घर के पास दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनी एसके है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धारापारा का निवासी है। वह अयारकुन्नम में निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने उसे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, जहां वह अपने बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल भागने की कोशिश कर रहा था। यह भी पढ़ें - Supreme Court: देश में 8.82 लाख आदेश अधर में, सुप्रीम कोर्ट ने जताई गहरी नाराजगी; कर्नाटक हाईकोर्ट से जवाब तलब खुद दर्ज कराई थी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनी की पत्नी अल्पना खातून भी मुर्शिदाबाद की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी सोनी ने 17 अक्तूबर को पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने दावा किया कि उसकी पत्नी 14 अक्तूबर से घर नहीं लौट रही थी। सोनी के बयान के अनुसार, 14 अक्तूबर की सुबह करीब 8 बजे अल्पना उसके साथ बाजार गई थी, लेकिन शाम 6:30 बजे काम से लौटने पर वह घर नहीं थी। पुलिस को सोनी के तीन दिन बाद शिकायत करने पर शक हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, नहीं मिला सुराग इस मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें महिला का कोई पता नहीं चला। फिर पुलिस ने सोनी को पूछताछ के लिए 18 अक्तूबर को 4 बजे बुलाया, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया और बच्चों के साथ ट्रेन पकड़कर पश्चिम बंगाल भागने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अयारकुन्नम वापस ले आई। आरोपी ने कबूल किया अपराध पुलिस के अनुसार, सोनी ने स्वीकार किया कि उसने 14 अक्तूबर की सुबह अपनी पत्नी की हत्या की। पहले उसने उसे गला घोंटकर मारा, इसके बाद लोहे की छड़ से सिर पर वार किया। फिर शव को निर्माण स्थल के पास जमीन में दफना दिया। सोनी ने हत्या का कारण बताया कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध है। यह भी पढ़ें - Politics: 'महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर', निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे का बड़ा हमला; ECI से की यह मांग शव बरामद और गिरफ्तारी इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी सोनी को उस स्थान पर ले गई, जहां उसने शव दफनाया था, फिर खुदाई कर शव बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस थाने ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:47 IST
रिश्तों का कत्ल: पश्चिम बंगाल के शख्स ने केरल में पत्नी की हत्या कर दफनाया, एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार #IndiaNews #National #Kerala #Kottayam #WestBengalNative #Arrest #Murder #MurderingWife #BuryingBody #Murshidabad #SubahSamachar