West UP News Live: मेरठ हत्याकांड में जांच जारी, कोहरे का कहर, सहारनपुर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की माैत

सहारनपुर जनपद के बड़गांव में घना कोहरा राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहा है। शुक्रवार की सुबह देवबंद- नानौता मार्ग पर बेलडा पुलिया के निकट फौजी धर्म कांटा के समीप घने कोहरे के कारण पीछे जुड़ी हैरो सहित अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवबंद- नानौता मार्ग पर स्थित बेलडा पुलिया स्थित फौजी धर्मकांटा के समीप घना कोहरा छाया होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग किनारे नीचे गहरी खाई में गिरकर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नीचे दबे किसान को ट्रैक्टर नीचे से बाहर निकाला लेकिन तब तक ट्रैक्टर नीचे दबे (55) किसान गांव दल्हेडी निवासी किसान बालकुमार पुत्र फूलसिंह सैनी की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की सहायता से शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई हेतू मोर्चरी के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West UP News Live: मेरठ हत्याकांड में जांच जारी, कोहरे का कहर, सहारनपुर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की माैत #CityStates #Meerut #MurderInMeerut #CityNews #UpNews #MeerutCrimeNews #UttarPradeshNews #WestUpNewsHindi #ShamliNews #MeerutNews #SubahSamachar