West UP News Live: गर्मी के कड़े तेवर, आज और कल बूंदाबांदी के आसार, मेरठ SSP ने पूरी चौकी पर की कार्रवाई
मेरठ में होटल में बड़े स्तर पर जुआ पकड़े जाने पर इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी के अनुसार दादरी चौकी पर तैनात प्रभारी और पांचों पुलिस कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है, जिसके चलते पूरी पांचों कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी शुरू कराई जा रही है। ऐसे संगठित अपराध के मामलों में पुलिस की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब दादरी चौकी पर प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों की जल्द तैनाती की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:34 IST
West UP News Live: गर्मी के कड़े तेवर, आज और कल बूंदाबांदी के आसार, मेरठ SSP ने पूरी चौकी पर की कार्रवाई #CityStates #Meerut #MeerutSsp #SspVipinTada #UpCrimeNews #MeerutNews #BaghpatNews #BijnorNews #ShamliNews #SaharanpurNews #MuzaffarnagarNews #SubahSamachar